सुरक्षा मानकों को ताक पर रख किये जा रहे लिफ्ट के निर्माण के दौरान 12वीं मंजिल से गिरकर दो मजदूरों की मौत

सुरक्षा मानकों को ताक पर रख किये जा रहे लिफ्ट के निर्माण के दौरान 12वीं मंजिल से गिरकर दो मजदूरों की मौत

PPN NEWS

ग्रेटर नोएडा

Report-Vikram Pandey

सुरक्षा मानकों को ताक पर रख किये जा रहे लिफ्ट के निर्माण के दौरान 12वीं मंजिल से गिरकर दो मजदूरों की मौत


ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सेंटर मे बिल्डरों की लापरवाही के चलते फिर एक हादसा हुआ है जिसमें लिफ्ट बनाने के लिए छोडी गई जगह से 12वीं मंजिल से गिरकर दो मजदूरों की मौत हो गई.  इससे पहले भी सुपरटेक इको विलेज-2 सोसाइटी में नौवीं मंजिल के शाफ्ट में दो बच्चों के गिरने से दो बच्चे गम्भीर रुप से घायल हो गये थे मामले की जांच ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कर रही है. बिसरख कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। दोनो मजदूरो बिसरख कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा दिया है. 


एडीसीपी इलामारन जी. ने बताया कि गौर सिटी सेंटर में निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन साइट पर दो लिफ्ट लगने की जगह बनी हुई है। एक लिफ्ट लगने का कार्य चल रहा है, दूसरे के लिए जगह खाली है। 12वीं मंजिल पर खाली जगह के पास दो श्रमिक 35 वर्षीय मनोज मंडल व मोहम्मद अब्दुल 19 वर्ष साफ सफाई का काम कर रहे थे। अचानक मनोज का संतुलन बिगड़ गया। वहां लिफ्ट के लिए बनी जगह में लटक गए। उनको बचाने के चक्कर में अब्दुल भी चपेट में आ गए। दोनों 12वीं मंजिल से नीचे भूतल पर आ गिरे। गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत्य घोषित कर दिया. 


इससे पहले भी बिल्डर लापरवाही के चलते ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों की जान गई है।  हाल में भी सुपरटेक इको विलेज-2 सोसाइटी में नौवीं मंजिल के शाफ्ट में दो बच्चों के गिरने से दो बच्चे गम्भीर रुप से घायल हो गये थे मामले की जांच ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कर रही है. और बिल्डरो की निर्माणाधीन साइट पर सुरक्षा उपकरण का पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया था.  लेकिन गौर सिटी सेंटर में निर्माणाधीन साइट पर पर सुरक्षा उपकरण का इंतजाम नहीं, यदि खाली जगह में जाल लगा होता तो दोनों मजदूरो की जान बच सकती थी.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *