उ०प्र०भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी की कोविड रिपोर्ट आयी निगेटिव

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ, 8 मई 2021
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला
यू०पी०सी०एल०डी०एफ० के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन एवं उ०प्र०भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी की शनिवार को 23वें दिन तीसरी बार केoजीoएमoयूo लखनऊ की लैब में हुयी जाँच में कोविड रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
इस बात पर वीरेंद्र कुमार ने देवी-देवताओं की कृपा, माननीयों, आदरणीयों, बड़े-छोटे भाईयों, शुभचिन्तकों के आशीर्वाद, फेसबुक, वाट्सेप, ट्विटर पर आपके सांत्वना सन्देश, प्रार्थनाओं एवं शुभकामनाओं के फल स्वरूप ही हमारी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आयी है, इसके लिए उन्होंने ह्रदय से सबके प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है।
श्री तिवारी ने कहा कि हम सपरिवार तो ठीक हो रहे हैं परन्तु हमारी बहू श्रीमती वर्षा तिवारी तथा नवजात पौत्री को तमाम चिकित्सीय प्रयासों के बाद भी हम सभी उसे कोविड से नहीं बचा सके, उन्होंने कहा कि शायद ईश्वर को यही मंज़ूर था।
श्री तिवारी ने चिकित्साधिकारियों, डॉक्टरों, नर्सिंग स्टॉप के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अस्वस्थता के दौरान मुझे तथा परिवार को दवा, आक्सीजन एवं चिकित्सीय उपचार मिलने में कोई कमी नहीं रही।
उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को दृढ़ता और हौसले के साथ कोविड के खिलाफ जारी लड़ाई में मुकाबला करना होगा, इसके लिए मास्क, दो गज की दूरी के साथ सरकार और प्रशासन का सहयोग करते हुए कोविड के प्रोटोकॉल का संयम से पालन करना होगा तभी हम सभी लोग सुरक्षित रहेंगे और कोरोना मुक्त भारत हो पायेगा।
Comments