दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में गणतंत्र दिवस के मौके पर सस्वर भाषण प्रतियोगिता’ का हुआ आयोजन
73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में प्रेम व गौरवपूर्ण उल्लास के साथ देश का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। उसी मौके पर दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेजिएट के कप्तान के स्वागत भाषण से हुआ तत्पश्चात मार्चपास्ट हुआ। विद्यालय के संयुक्त निदेशक /प्रधानाचार्य डॉ. जावेद आलम खान ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया।
इस कोरोना काल में स्कूल कॉलेज बंद होने के बावजूद भी छात्रों ने हिम्मत नहीं हारी। छात्रों के देश भक्ति में डूब जाने के लिए के लिए ऑनलाइन अंग्रेजी में ‘अन्तर सदन सस्वर भाषण प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित विषयों का चयन किया।
प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया था वरिष्ठ वर्ग और कनिष्ठ वर्ग।
इस अवसर पर दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में तीन अलग-अलग विषयों पर झांकी प्रदर्शित की गई। 1.डिजिटल इंडिया 2.भारतीय वायुसेना 3.कोरोना वायरस
इस प्रतियोगिता में शारदा नगर शाखा के कनिष्ठ
वर्ग में प्रथम पर कक्षा 8 की छात्रा शिविका
भटनागर और द्वितीय स्थान पर अनुष्का
श्रीवास्तव कक्षा 8 ही छात्रा रही जबकि वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर अदीला
अज़ीज़ जो कि कक्षा 11 की छात्रा है और द्वितीय स्थान पर आस्था
पटेल रही।
वही जापलिंग रोड शाखा की कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पर एलिज़ा सहादत कक्षा 6 की छात्रा और द्वितीय स्थान पर अन्वी देव माथुर जो कि कक्षा 8 के छात्र है रहे। इसी शाखा में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर अपेक्षा त्रिपाठी जो कि कक्षा 9 की छात्रा है और द्वितीय स्थान पर अवनिका चावला कक्षा 9 की ही छात्रा ने बाजी मार कर स्कूल को गौरवान्वित किया ।
इस दिवस के मौके पर संयुक्त निदेशक/प्रधानाचार्य डॉ. जावेद आलम खान ने सभी लोगों को बधाई दी और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य पथ पर अग्रसर रखने की सीख दी।
Comments
Leave A Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Leave A Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comments