योगी आदित्यनाथ पांच साल बाद पहुंचे अपने पैतृक गांव, मां का आशीर्वाद मिला तो हुए भावुक

PPN NEWS
लखनऊ।
योगी आदित्यनाथ पांच साल बाद पहुंचे अपने पैतृक गांव, मां का आशीर्वाद मिला तो हुए भावुक
पांच साल बाद खत्म हुआ माँ का बेटे से मिलने का इंतजार---
बेटे अजय उर्फ योगी आदित्यनाथ से मिलकर भावुक हुई माँ सावित्री देवी
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पांच साल बाद अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे हैं। सीएम योगी ने मां सावित्री देवी के चरण छूकर आशीर्वाद लिया और भावुक और रुंधे गले से अपनी मां सावित्री देवी से उनका कुशलक्षेम पूछा। वहीं माँ सावित्री देवी ने भी पांच साल के लंबे अंतराल के बाद मिले अपने बेटे को गले लगाकर उन पर सारा प्यार, स्नेह दुलार उड़ेल दिया। माँ से मिलने के बाद योगी ने अपने तीन बहनों और दो भाइयों से भी मुलाकात की और उनका हाल जाना।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद मंगलवार को अक्षय तृतीया के पर्व पर उत्तराखंड के देहरादून पहुंचे जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री सतपाल महाराज ने उनका स्वागत किया। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड का यह पहला दौरा है। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे जहां वह पले बढ़े थे।
सबसे पहले घर पहुंच कर उन्होंने अपनी वयोवृद्ध 83 वर्षीय मां सावित्री देवी से मुलाकात की और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया इस दौरान पांच साल के लंबे अंतराल के बाद अपने बेटे अजय बिष्ट उर्फ योगी आदित्यनाथ को अपने करीब पाकर माँ सावित्री देवी भावुक हो उठी और रूंधे मन से अपने बेटे को गले लगा कर अपना सारा प्यार दुलार उड़ते हुए बेटे के सारे दुख दर्द हर लिए।
वहीं योगी आदित्यनाथ भी भावुक मां को देखकर अपने आप को रोक नहीं सके और उनकी आंखों में आंसू छलक आए यह देख द्रवित माँ ने अपने बेटे के सिर पर आशीर्वाद भरा हाथ रखकर उसे निरंतर ऊंचाइयों की ओर बढ़ने का आशीर्वाद दिया। माँ सावित्री देवी से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाई बहनों से भी मुलाकात कर उनका हाल जाना।
इतना ही नहीं योगी ने अपनी मां और भाई बहनों से मिलने के बाद परिवार के सभी बड़ों का आशीर्वाद भी लिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आज उनके भाई, बहन व अन्य लोग महाराज कहकर संबोधित करते हैं, मगर मां सावित्री देवी के लिए वह आज भी वही अजय हैं।
जो उनके आंचल में पले और बढ़े थे। गांव पहुंचने से पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए पूरे गांव में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था। गांव के लोग मुख्यमंत्री योगी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। योगी के पहुंचते ही गांव के लोगों ने पहाड़ी गीत गाकर मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद पहली बार उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर यमकेश्वर आए हैं। इससे पूर्व योगी आदित्यनाथ 11 फरवरी 2017 को अपने गांव आए थे तब वह एक रात रुके भी थे।
पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच पाए थे योगी
अजय बिष्ट उर्फ योगी आदित्यनाथ कोरोना काल में अत्यधिक व्यस्तता के कारण 20 अप्रैल 2020 को अपने पिता के निधन पर भी अपने घर नहीं आ पाए थे।
पौड़ी जिले के यम्केश्वर पहुंचे योगी सीएम पुष्कर धामी ने किया स्वागत
गुरु मंहत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण
सीएम योगी सबसे पहले हेलीकॉप्टर से हरिद्वार से पौड़ी जिले के यमकेश्वर पहुंचे और यमकेश्वर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ सीएम पुष्कर धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और धनसिंह रावत समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण भी किया। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय विज्ञानी का भी दौरा करेंगे।
Comments