मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में न्यू आनन्दलोक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं न्यूरो ट्रॉमा सेण्टर का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में न्यू आनन्दलोक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं न्यूरो ट्रॉमा सेण्टर का किया उद्घाटन

PPN NEWS

Report - Surendra Shukla

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में न्यू आनन्दलोक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं न्यूरो ट्रॉमा सेण्टर का किया उद्घाटन


लखनऊ : 04 जुलाई, 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने कहा है कि स्वास्थ्य का क्षेत्र बहुत विस्तृत है। इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भी सहभागिता आवश्यक है। आज आयुष्मान (ayushman) भारत योजना के तहत एक सामान्य व्यक्ति निजी हॉस्पिटल (hospital) में जाकर अपना इलाज करा सकता है। 

मुख्यमंत्री आज जनपद गोरखपुर में न्यू आनन्दलोक सुपर स्पेशियलिटी (super specialty) हॉस्पिटल (hospital) एवं न्यूरो ट्रॉमा सेण्टर (ne)  के उद्घाटन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश के 50 करोड़ लोगों को 05 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है। उसका परिणाम है कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी आज अपना उपचार सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज या निजी क्षेत्र के हॉस्पिटल अथवा कॉरपोरेट हॉस्पिटल में करा सकता है। यह वास्तव में प्रधानमंत्री जी और डबल इंजन सरकार की देश व प्रदेश के गरीबों तथा कमजोर तबके के लोगों के लिए उनके स्वास्थ्य के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। सरकार के प्रयास यदि सही दिशा में और अच्छी नीयत से हों, तो उसके परिणाम अच्छे आते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता और आम जनमानस व गरीबों के प्रति संवेदना स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक परिवर्तन ला रही है। किसी भी सभ्य समाज के लिए अच्छी और बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ अच्छी स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा का बेहतर वातावरण उस समाज को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, जब सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर कार्य करते हैं तो उसके परिणाम अच्छे आते हैं।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि आज से 06 वर्ष पूर्व तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में केवल गोरखपुर में बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज के रूप में एक मात्र सरकारी मेडिकल कॉलेज था। आज गोरखपुर में बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के साथ कार्य कर रहा है। यहां का बाल संस्थान भी बनकर तैयार हो गया है जो सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। गोरखपुर में एम्स भी अपना कार्य प्रारम्भ कर चुका है। विगत 06 वर्षां में गोरखपुर में निजी क्षेत्र के अनेक चिकित्सालयों ने भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यू आनन्दलोक हॉस्पिटल एवं न्यूरो ट्रॉमा सेण्टर अपने एक नये संस्करण और नये हॉस्पिटल के साथ गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के नागरिकां को अपनी सुविधा देने के लिए तैयार हो चुका है। न्यू आनन्दलोक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं न्यूरो ट्रॉमा सेण्टर में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए मरीजों को सुविधा उपलब्ध होगी। यहां आई0सी0यू0 व डायलेसिस जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ लोगों को प्राप्त होगा। शासन की मंशा के अनुरूप एक गरीब के प्रति जो चिकित्सक का उत्तरदायित्व है, उसका निर्वहन करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा गोरखपुर वासियों और पूर्वी उत्तर प्रदेश वासियों को इस हॉस्पिटल के माध्यम से प्राप्त होगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *