न्यू पब्लिक कॉलेज के छात्र प्रियांशु ने 93.2 प्रतिशत अंक पाकर माँ बाप का नाम किया रोशन.

न्यू पब्लिक कॉलेज के छात्र प्रियांशु ने 93.2 प्रतिशत अंक पाकर माँ बाप का नाम किया रोशन.

PPN NEWS

न्यू पब्लिक कॉलेज के छात्र प्रियांशु ने 93.2 प्रतिशत अंक पाकर माँ बाप का नाम किया रोशन..


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


बच्चे अगर पढ़ाई में टॉपर बन जाए तो किस मां-बाप को खुशी नहीं होती। आखिर सभी की हसरत तो यही होती है कि उसका बच्चा टॉप करे। 


सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में न्यू पब्लिक कॉलेज साउथ सिटी में टॉप फोर बने प्रियांशु यादव ने उन्होंने 93.2 प्रतिशत अंक पाकर न केवल खुद की प्रतिभा का लोहा मनवाया बल्कि अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है।


विज्ञान वर्ग, जीव विज्ञान विषय से पढ़ाई करने वाले ग्राम कीर्ति खेड़ा, पोस्ट कनकहा, मोहनलालगंज के रहने वाले प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार और डायट में कनिष्ठ लिपिक उमा यादव के छोटे बेटे प्रियांशु यादव ने न्यू पब्लिक कॉलेज साउथ सिटी, रायबरेली रोड लखनऊ की शाखा में टॉप फोर पोजीशन लाने की जानकारी जैसे ही उनके परिजनों को हुई तो वे खुशी से झूम उठे। उनके घर जश्न का माहौल हो गया।


उनके होनहार पुत्र ने वह कर दिखाया जिसका वे सपना देखा करते थे। प्रियांशु यादव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजन व माता-पिता को दिया है। वहीं माता-पिता की माने तो उन लोगों का कहना है कि यह प्रियांशु के कठिन परिश्रम का ही परिणाम है। पेशे से प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार बताते हैं कि प्रियांशु घंटों पढ़ाई करता था। मां उमा यादव कहती हैं कि उनके बेटे ने जो उन्हें सुख दिया है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।


वहीं परिवार के अन्य सदस्य मुकुंद यादव राजीव यादव, युवराज यादव, पीयूष यादव व रामजी यादव के अलावा अन्य शुभचिंतकों रामकुमार तिवारी, जगदीश रावत, अनिल कुमार, संतोष जायसवाल सतीश चंद्र मिश्रा गोलू यादव समेत तमाम लोग उक्त जानकारी मिलते ही खुशी से झूम उठे और बोले 93.2% अंक लाकर प्रियांशु ने परिवार व गांव का नाम रोशन कर दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *