बैट्री की दुकान में लगी भीषण आग, लाखो की बैटरियाँ जल कर खाक, कोई हताहत नहीं

Prakash Prabhaw
नोएडा
रिपोर्ट, विक्रम पांडेय
बैट्री की दुकान में लगी भीषण आग, लाखो की बैटरियाँ जल कर खाक, कोई हताहत नहीं
नोएडा के थाना फेज-3 स्थित सेक्टर 66 मामूरा गांव के कार मार्केट में बैट्री की दुकान में सुबह भीषण आग लग गई. सुबह वक्त होने के कारण आस-पास की दुकानें बंद थी. जिसके कारण आग तेजी से फैलती गई और जब तक लोग और फायर ब्रिगेड के गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक दुकान जलकर खाक हो चुकी थी. इस हादसे में किसी हताहत होने की सूचना नहीं है फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.
धू-धू करके जलती इस आग को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुकान में लगी आग कितनी भयंकर है। आग के कारण लगातार बैटरी लगातार गरम हो कर फट रही थी जिसके कारण पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी इससे आसपास की दुकानों को भी खतरा पैदा हो गया था प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बताया कि आग करीब सुबह 3:45 बजे लगी और इसकी सूचना पास में ही स्थित पर फायर स्टेशन को दे दी गई थी, फायर ब्रिगेड के गाड़ियां मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। दुकान का मालिक राज ने बताया ही की हादसे लाखों मुल्य की बैटरियाँ जल कर खाक हो गई.
फायर आफिसर एन के सिंह ने बताया इस हादसे में किसी हताहत होने की सूचना नहीं है, प्रराम्भिक जांच से आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है. लेकिन आग लगने के कारण और नुक्सान का आकलन जांच के बाद ही हो पायेगा.
Comments