बारिश में गिरा गरीब का मकान,चेयरमैन ने दिया मदद का आश्वासन 

बारिश में गिरा गरीब का मकान,चेयरमैन ने दिया मदद का आश्वासन 

बारिश में गिरा गरीब का मकान,चेयरमैन ने दिया मदद का आश्वासन 

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। खुटार नगर के मोहल्ला वगियानाथ नगर में रहने वाले राम प्रेम राठौर का मकान बीती रात हुई बारिश की वजह से अचानक गिर गया। जिससे उसके परिवार के लोग बाल बाल बच गए। सुबह जानकारी पाकर खुटार के लोकप्रिय चेयरमैन अनुपम शुक्ला पीड़ित के घर पहुंचे और उन्हें तहसील प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।और पीड़ित परिवार की नगद धनराशि देकर मदद भी की उन्होंने का की आप सब हमारे परिवार की तरह हो हम हर समय आपके साथ पीड़ित परिवार को कोई समस्या नही होने देंगे।उसके बाद मोहल्ले में ही रहने वाले युवक को करंट लग गया था खबर मिलते ही चेयरमैन अनुपम शुक्ला उसके घर पहुंचे और उसका हाल चाल जाना।इस मौके पर उनके साथ ठाकुर राहुल सिंह, राकेश कुमार, राम सिंह ,अखिलेश कुमार, राम सागर, अशोक, राजा ,सुरेश कुमार ,अजीत कुमार,सहित कई लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *