बालिकाओं के लिए शिक्षा महत्व पूर्ण -डॉ ज्योति

बालिकाओं के लिए शिक्षा महत्व पूर्ण -डॉ ज्योति

PPN News

बालिकाओं के लिए शिक्षा महत्व पूर्ण -डॉ ज्योति


मोहनलालगंज लखनऊ  राष्ट्रीय बालिका दिवस  की पूर्व संध्या पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत एस0डी0 वी 0 एकेडमी में लक्ष्य यूथ फाउंडेशन ने बालिकाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया । मोहनलालगंज  डेहवा में राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एस डी वी एकेडमी परिसर में  लक्ष्य यूथ फाउंडेशन  के  सदस्यों द्वारा गांव की बेटी गांव का गौरव गतिविधि के अंतर्गत महिलाओ और बालिकाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। जिसमे  मन्नू रॉय द्वारा  रंगोली भी बनाई गई कार्यक्रम में  उपस्थित मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षिका श्रीमती ज्योति कांबले ,प्रबंधक लवकुश यादव (प्रधान, जिला महासचिव प्रधान संगठन लखनऊ ) व बाल परियोजना अधिकारी  अंजू लता  व लक्ष्य यूथ फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा हाइजीन किट ( सेनेटरी पैड, साबुन ,मास्क ) आदि   वितरित किये गए । जिसमे  खण्ड विकास अधिकारी श्री सिंह ने बेटियो के प्रति  महिलाओ से सकारात्मता और प्रोत्साहित करने वाले व्यवहार बनाये रखने की अपील की व अधीक्षिका श्रीमती कांबले ने जागरूक करते हुए बताया कि अगर हमारा समाज शिक्षित होगा और बेटियों को बेटों के समान लाड़ प्यार मिलेगा तो हमे आगे चलकर इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे जागरूकता कार्यक्रमों की नौबत ही नही आयेगी । कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन से काउंसलर नवीन कुमार द्वारा 1098 के बारे में जानकारियां दी गयी व विकास कुमार द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत लक्ष्य यूथ फाउंडेशन के सदस्य अरुणेश मिश्रा द्वारा लोगों से नशा न करने की अपील करते हुए शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम के अंत में लक्ष्य फाउंडेशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव  द्वारा आए हुए  अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्प से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन अवधेश कुमार द्वारा किया गया, कार्यक्रम में शिवम, आशीष, आकाश ,विजय, वीरेंद्र, अभय यादव , जय सिंह ,पवन यादव  व लक्ष्य यूथ फाउंडेशन कें सदस्य एस0डी वी अकादमी का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *