ब्लाक प्रमुख पद के लिए हुआ नामांकन

PPN NEWS
ब्लाक प्रमुख पद के लिए हुआ नामांकन
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज ब्लाक प्रमुख पद के लिये गुरूवार को भाजपा से ओम प्रकाश शुक्ला,सपा से नवनीत सिहं व निर्दलीय अकुंर द्विवेदी ने अपने प्रस्तावको संग ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर नामाकंन पत्र दाखिल किया।वही जांच में तीनो प्रत्याशियों के नामाकंन पत्र वैध पाये गये।
मोहनलालगंज ब्लाक प्रमुख पद के लिये गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लाक मुख्यालय पर नामाकंन पत्र दाखिले की प्रक्रिया सुबह नौ बजे सहायक निर्वाचन अधिकारी डा०शुभी सिहं की मौजूदगी में शुरू हुयी,सबसे पहले सपा प्रत्याशी नवनीत सिहं ने क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रिश पुष्कर व सपा के वरिष्ठ नेता अमर पाल सिहं व प्रस्तावको की मौजूदगी में नामाकंन पत्र दाखिल किया।जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी अकुंर द्विवेदी ने अपने प्रस्तावको संग ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर नामाकंन पत्र दाखिल किया।वही सबसे अन्तिम में भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश शुक्ला ने अपने लावा लश्कर व गाजे-बाजे के साथ ब्लाक मुख्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों को बैरिकेडिगं के बाहर रोककर प्रस्तावको व भाजपा अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चद्रा रावत,पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोविंद पांडे,सुरेन्द्र दीक्षित,उमा शंकर त्रिवेदी की मौजूदगी में नामाकंन कक्ष पहुंचकर सहायक निर्वाचन अधिकारी डा०शुभी सिहं के समक्ष अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया।सुरक्षा के दृष्टिगत एडीसीपी दक्षिणी पुर्णेन्दु सिहं के नेतृत्व में एसीपी दिलीप कुमार सिहं,प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ ब्लाक मुख्यालय पर मुश्तैद रहकर शांतिपूर्ण तरीके से कोविड नियमो का पालन कराते हुये नामाकंन पत्र दाखिले की प्रक्रिया पुरी करायी।
गोसाईगंज में भाजपा व सपा प्रत्याशी ने किया नामाकंन
गोसाईगंज ब्लाक प्रमुख पद के लिये गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी विनय वर्मा उर्फ डिपंल ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री व प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला,नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा व प्रस्तावको की मौजूदगी में ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर नामाकंन पत्र दाखिल किया।वही सपा प्रत्याशी अनुज यादव ने पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव व प्रस्तावको की मौजूदगी में नामाकंन पत्र दाखिल किया।
Comments