भाजपा प्रत्याशी चेतराम ने घर-घर जाकर मांगे वोट

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
भाजपा प्रत्याशी चेतराम ने घर-घर जाकर मांगे वोट
खुटार क्षेत्र के कई गांवों और नखासा बाजार में दुकानदारों से किया जनसंपर्क
शाहजहांपुर। खुटार, पुवायाँ विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक चेतराम ने शनिवार को खुटार के गाँव टाह, रामपुर, चमराबोझी, रूजहाँ, सिल्हुआ व खुटार नगर की बाज़ार में जनसम्पर्क कर वोट मांगे। इस मौके पर साथ में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता रजनीश दीक्षित लखीमू, चेयरमैन अनुपम शुक्ला, तरुण दीक्षित, ज़िला मंत्री प्रशांत पटेल, देवेश गुप्ता,सत्यपाल गुप्ता, भाजयुमो ज़िला महामंत्री विजय शंकर अवस्थी, भाजयुमो ज़िला उपाध्यक्ष अंकित सिंह, ओमेंदर चौधरी, बिट्टू शुक्ला, अखिलेश मिश्रा, रामाधार मिश्र, प्रधान विवेक सिंह, प्रवीण मिश्र संटू, ओमप्रकाश वर्मा, अलोक दीक्षित, प्रधान विमल वर्मा, बूथ अध्यक्ष मुनीश कुमार, रमेश पांडेय, सुआ मिश्रा, रामशंकर मिश्रा, कमल दीक्षित, रनजीत कुशवाह, राहुल गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments