भूमाफियों ने तालाब की सैकड़ो बीघे आरक्षित भूमि को अभिलेखों में हेराफेरी कर किया कब्जा

प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
भूमाफियों ने तालाब की सैकड़ो बीघे आरक्षित भूमि को अभिलेखों में हेराफेरी कर किया कब्जा!
पूर्व डी, जी,सी,क्रिमनल ने प्रभारी अधिकारी जनसुनवाई केन्द्र से किया शिकायत!
शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जांच के लिए अस .ओ सी को लिखा पत्र!
प्रतापगढ़ जनपद में पूर्ब डीजीसी क्रिमनल रह चुके पट्टी तहसील के ईशन पुर गांव निवासी शचीन्द्र प्रताप सिंह ने जनसुनवाई केंद्र पर लिखित शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि उनके गांव में आरक्षित 78 बीघे तलाबी रकबे को गांव के मियादीन पुत्र घेरराऊ ने चकबन्दी विभाग के पूर्ब अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत से कई बीघे तलाबी जमीन को अपने नाम फर्जी तरीके से दर्ज करवा कर मात्र अड़तीस बीघे में संकुचित कर दिया, और तलाबी रकबे की शेष भूमि पर कब्जा कर उससे अनुचित लाभ लेता चला आ रहा था! मिया दीन के मरने के बाद उक्त जमीन जरिये वारिस उसके पुत्र नसीर आदि के नाम दर्ज हो गयी,माननीय सर्वोच्य न्यायालय के आदेश के वावजूद भी उक्त भूमि पर उनके बच्चे भी उससे अनुचित लाभ लेकर लोक सम्पति को क्षति पहुँचा रहे है!
उक्त नसीर की पत्नी इशरातुल मौजूदा ग्राम प्रधान है औऱ वह आज भी अपने पूर्वजों के नक्शेकदम पर गांव सभा की बेश कीमती जमीन को स्वयं और अपने चहेतों द्वारा कब्जियाने पर तुली है!! अधिवक्ता व पूर्ब डीजीसी की शिकायत पर जनसुनवाई केंद्र प्रभारी ने एस ओ सी को जांच व कार्यवाही का आदेश!!
Comments