-भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमे के विरोध में सौंपा ज्ञापन

PPN NEWS
08/09/2020
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
पत्रकारों पर हो रहे हमले लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत : एमपी धुरिया
-भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमे के विरोध में सौंपा ज्ञापन
कुंडा प्रतापगढ़। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा के पदाधिकारियों एवं पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष कुलदीप कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई । जिसमें आए दिन पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमे एवं उत्पीड़न को लेकर चर्चा की गई । जिसके बाद एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के बाबागंज से पत्रकार पन्ना लाल पाल पर शिक्षक द्वारा दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे को अविलंब वापस लिए जाने व मानिकपुर थाना क्षेत्र के लाटतारा गांव निवासी पत्रकार स्व. रमेश मौर्य के परिजनों का पड़ोस के दबंगों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को रोकने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कुंडा जल राजन चौधरी को सौंपा गया। इस दौरान मौजूद प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने रोष जताते हुए कहा कि जिस तरह से पत्रकारों पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैंं, पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं यह लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है। उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकारों से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके खिलाफ किसी भी मामले को दर्ज करने से पहले उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा जांच कराने की व्यवस्था करने की मांग की । यही नहीं पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। तहसील अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीण अंचल के पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के मामले को लेकर जिला, प्रांतीय एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा। महामंत्री शशांक मिश्रा ने कहा कि पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमा अगर अविलंब वापस नहीं लिया गया तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा । जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी । इस मौके पर उपाध्यक्ष दिलीप साहू, संगठन मंत्री अनुराग तिवारी, पन्ना लाल पाल आदि पदाधिकारी एवं पत्रकार में मौजूद रहे ।
Comments