भारतीय किसान यूनियन ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाली महिलाओं को लाकर टोल प्लाजा पर दिया धरना

PPN
भारतीय किसान यूनियन ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाली महिलाओं को लाकर टोल प्लाजा पर दिया धरना
निगोहां लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक लोक जनशक्ति ने निगोहां थाना क्षेत्र के दक्षिना टोल प्लाजा पर धरना दिया ।धरने में आए हुए किसान नेताओं की मांग थी की टोल से निकलने वाले किसानों के वाहनों से टोल टैक्स ना वसूला जाए, साथ ही साथ टोल टैक्स कर्मियों पर महिला के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की बात लगातार अपने माइक से कहते रहे।
जबकि टोल टैक्स मैनेजर वरुण सिंह चौहान ने बताया पिटोल से गुजरने वाले किसी भी वाहन के ड्राइवर से टोल टैक्स कर्मियों द्वारा कोई अभद्रता नहीं की जाती है किसान नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप पूर्णतया निराधार हैं इस दौरान कोई घटना का जितना हो निगोहा पुलिस क्षेत्राधिकारी नईमुल हसन सहित भारी पुलिस फोर्स उपस्थित रहा।
किसान यूनियन में आई साले नगर की एक महिला से संवाददाता ने पूछा तो उसने बताया कि हम लोगों को मीटिंग में पहुंचने के लिए साधन के साथ-साथ 1 दिन की मजदूरी संगठन के नेताओं द्वारा दी जाती है।
उस महिला ने नाम ना छापने की बात कहते हुए बताया की किसान नेता दिहाड़ी में काम करने वाली ग्रामीण महिलाओं को दिनभर की मजदूरी के आधार पर लाते हैं तथा धरना समाप्त होने के बाद उन्हें उनके स्थान तक पहुंचा दिया जाता है।
Comments