भारतीय जनता पार्टी की अमृत महोत्सव यात्रा नगराम पहुंची

ppn news
लखनऊ , नगराम
भारतीय जनता पार्टी की अमृत महोत्सव यात्रा नगराम पहुंची,
अमेठी लखनऊ मंडल के मंडल उपाध्यक्ष रघुवर प्रसाद रावत के नेतृत्व में अपने दल बल के साथ नगराम की गलियों में भ्रमण किया, भारत माता की जय ,वंदे मातरम, मां तेरा वैभव अमर रहे, के नारे गूंजे, देखा जाए तो आगामी विधानसभा चुनाव में मोहनलालगंज की जनता को रुझाने में भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर 5 वर्षों में दी गई योजनाएं गिना रहे है, इस बार चुनाव में विधानसभा क्षेत्र 176 मोहनलालगंज में भारतीय जनता पार्टी पूरा दम लगा रही है, अब देखते हैं जनता किसको अपना प्रतिनिधि विधायक के रुप में चुनती है ,कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी को निभाते हुए नगराम पुलिस भी मौजूद रही
Comments