पहले बड़े मंगल पर मोहनलालगंज में हुआ भंडारे का आयोजन

PPN NEWS
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
पहले बड़े मंगल पर मोहनलालगंज में हुआ भंडारे का आयोजन
यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया भंडारे का शुभारंभ
श्रद्धालों ने बजरंगबली की पूजा अर्चना के बाद ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद
मोहनलालगंज कस्बे में ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगल पर श्रद्धालुओं ने संकट मोचक हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के बाद कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का शुभारंभ दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया। इस मौके एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव व एसीपी मोहनलालगंज विजयराज सिंह, एसीपी गोसाईगंज स्वाति चौधरी, इंस्पेक्टर गोसाईंगंज शैलेंद्र गिरी भी मौजूद रहे।
मोहनलालगंज में ज्येष्ठ के प्रथम मंगलवार को मोहनलालगंज में कालेबीर बाबा मंदिर के प्रागंण में स्थित श्री बाला जी महाराज के मंदिर में श्री बाला जी सेवा समिति एवं मीडिया बंधुओं के सहयोग से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं भक्तगणों ने संकट मोचक हनुमान जी की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर हनुमान चालीसा पाठ व मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर आरती की। संकट मोचक की पूजा अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर कन्या भोज का आयोजन कर कन्याओं को भोज कराया तत्पश्चात मंदिर के गेट पर भंडारे में पूड़ी सब्जी व बूंदी के प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
इस मौके पर भंडारे में पहुंचे यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने भंडारे का शुभारंभ कर भंडारे में मौजूद लोगों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया और सामाजिक सौहार्द, भाईचारे एवं भारतीयता से ओतप्रोत आस्था के इस पर्व में सभी धर्मों के लोगों से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही ताकि समाज में समरसता कायम रहे।
इस मौके पर भंडारे में मुख्य रूप से समाजसेवी अनिल त्रिपाठी, अरुणेश प्रताप सिंह दल्लू, पत्रकार अखिलेश द्विवेदी, ललित दीक्षित, नवीन वर्मा, विजय जायसवाल, मुकेश द्विवेदी, अशोक तिवारी, अनुराग सिंह, आशीष द्विवेदी, योगेंद्र तिवारी, शिवा मिश्रा, नवनीत तिवारी, अनुपम मिश्रा, राघवेंद्र तिवारी, राजेश सिंह भण्डारी, धीरेंद्र सिंह, ललित मिश्रा, सचिन द्विवेदी, राजेश यादव, अरुण चतुर्वेदी, जय कृष्णा यादव, सुरेश सिंह, प्रदीप द्विवेदी, दिवाकर सिंह, विपिन यादव, सुरेश यादव समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे। वहीं देर शाम तक चले भंडारे में स्थानीय लोगों खासकर महिलाओं ने बढ़चढ़ कर बाला जी महाराज के भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
Comments