भिक्षुक बनकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

भिक्षुक बनकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

भिक्षुक बनकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा


रोजगार की मांग को लेकर आक्रोशित दिखा हर युवा

लालगंज, प्रतापगढ़।विश्वकर्मा जयंती,पितृ विसर्जन अमावस्या के साथ देश जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहा था,अपने पितरों का तर्पण कर रहा था वहीं देश का बेरोजगार युवक सड़कों पर उतरकर रोजगार के लिए भिक्षुक बनकर प्रदर्शन कर रहा था।अपनी रोजी रोटी को लेकर भविष्य की चिंता में परेशान देश का युवा यूथ कांग्रेस के बैनर तले बाजार में दुकानों पर जाकर भिक्षा मांगकर अपनी पीड़ा बयां करता दिखा।

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन था।सत्ता पक्ष के लोग उनका जन्मदिन मनाने में लगे थे।इधर लालगंज में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने रोजगार की मांग को लेकर सुधीर तिवारी की अगुआई में सड़क पर उतरकर बेरोजगार युवकों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सत्ता के मद में चूर सरकार युवाओं के दर्द और मेहनत को अनदेखा कर संविदाकर्मियों के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव ला रही है।

यूथ कांग्रेस लालगंज के प्रीतेन्द्र ओझा ,आकाश मिश्रा का कहना था कि एक तरफ शीर्ष कोर्ट संविदाकर्मियों की नियुक्ति समाप्त कर रही है वहीं दूसरी ओर ये सरकार मेहनत करके कठिन परीक्षा देने वाले युवावों को संविदा पर नियुक्ति देने का विचार कर रही है।प्रदर्शन करने वालों में सिंटू मिश्रा, रजत तिवारी ,मोहित,पंकज मिश्र, शिवम पाण्डेय सहित तमाम कार्यकर्ता रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *