भाजयुमो नेता विजय शंकर अवस्थी ने भजन गायको को किया सम्मानित

भाजयुमो नेता विजय शंकर अवस्थी ने भजन गायको को किया सम्मानित
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
खमरिया गांव में दुर्गा जागरण में माता रानी पर चुनरी चढ़ाकर मांगी नगर व क्षेत्र की खुशहाली की मन्नत
खुटार (शाहजहांपुर)। मंगलवार की रात क्षेत्र के खमरिया गांव में हुए दुर्गा जागरण में पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विजय शंकर अवस्थी सोनू व जिला उपाध्यक्ष अंकित सिंह भदौरिया ने मां की ज्योति के समक्ष मत्था टेक कर और मां दुर्गा की मूर्ति पर चुनरिया चढ़ाकर नगर व क्षेत्र की खुशहाली की मन्नत मांगी। साथ ही जागरण में आए भजन गायकों व अन्य कलाकारों को अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर जागरण कमेटी के पदाधिकारी कस्तूरी शर्मा, प्रवेश शर्मा, मुकेश शर्मा और कार्यकर्ताओ के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य खमरिया रोबन सिंह, भाजयुमो मंडल महामंत्री अंकुल सिंह, निर्भय मिश्रा एडवोकेट,.नरेंद्र शर्मा, अश्वनी मिश्रा, आदि त्रिवेदी, मुकेश शर्मा, वीरू शर्मा, निखिल दीक्षित, योगेंद्र शुक्ला आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments