भाजयूमो मंडल अध्यक्ष ने वितरण किया लांच पैकेट

Prakash Prabhaw News
भाजयूमो मंडल अध्यक्ष ने वितरण किया लांच पैकेट
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज लखनऊ राजस्थानी लखनऊ के मोहनलालगंज में लॉक डाउन के पश्चात से ही लगाता समाज सेवा द्वारा राशन वितरण के साथ ही लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है साथ भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आदित्य गुप्ता के साथ युवा समाजसेवी सिद्धार्थ सिंह बादल भी लगातार अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं इसी क्रम में मोहनलालगंज स्थित गुप्ता ढाबा में समाजसेवी द्वारा प्लान करे लोगों में पका हुआ भोजन वितरित किया गया लोगों ने भोजन पा करके सभी समाज सेवी को आभार जताया बता दे कि लॉक डाउन के बाद से ही श्रमिक अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं किसी को साधन मिला तो कोई पैदल ही चल किसी को कुछ नहीं मिला तो साइकिल से चल दिए लेकिन लॉक डाउन की वजह से लोगों को रास्ते में खाने-पीने की कोई भी व्यवस्था नहीं मिल रही है इसीलिए मोहनलालगंज भाजयुमो मंडल अध्यक्ष व समाजसेवियों द्वारा कोई भूखा न रहे इसीलिए आज पका हुआ भोजन वह शुद्ध पानी वितरित किया गया वितरण के दौरान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आदित्य गुप्ता, युवा समाजसेवी सिद्धार्थ ने बादल,आशिष गुप्ता, मानस गुप्ता मानस ज्वेलर्स,विमल दीक्षित, तेजवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कमल सिंह व मौजूद रहे
Comments