भाजपा युवा मोर्चा जायसवाल यूथ क्लब महामंत्री का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

भाजपा युवा मोर्चा जायसवाल यूथ क्लब महामंत्री का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से चाँदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत
पी पी एन न्यूज
किशनपुर/ फतेहपुर
प्रदेश संगठन के आवाहन्न पर आगामी चुनावों की तैयारी का जायजा लेने किशनपुर कस्बे पहुँचे भाजपा प्रदेश सहसंयोजक जायसवाल यूथ ब्रिगेड का भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बा निवासी भाजपा कार्यकर्ती ममता जायसवाल के निजी आवास पर मे चांदी का मुकुट पहना फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान प्रदेश सहसंयोजक ने कहा कि आप लोगों का ये स्नेह एवम दिली लगाव मुझे हमेशा अविष्मरनीय रहेगा।
उन्होंने कार्यक्रताओं से आगामी चुनावों में चुनावी फतह हाँसिल करने के लिये अभी से जुट जाने का आवाहन्न करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है। जिसके सहयोग के बगैर कुछ भी सम्भव नहीं है।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक श्री जायसवाल जायसवाल युवा क्लब के संरक्षक ज्ञानेश्वर जायसवाल के अलावा पवन जायसवाल, गिरीश गुप्ता, डब्बू अग्रवाल, टिंकू जायसवाल, हौसला पाल, बच्चा मिश्रा, राजेन्द्र मिश्रा समेत लगभग तीन दर्जन भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments