भाजपा प्रत्याशी ने लहराया परचम, 58 मतो से विजय

भाजपा प्रत्याशी ने लहराया परचम, 58 मतो से विजय
लखनऊ ! मोहनलालगंज ! शनिवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश शुक्ला ने सपा प्रत्याशी नवनीत सिंह को पराजित किया।
शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए मौके पर जिलाधिकारी भी निगरानी करते रहे। मोहनलालगंज विकासखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश शुक्ला उर्फ बिंदेश्वरी ने 58 मत पाकर विजई घोषित किए गए जब कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नवनीत सिंह को 25 मत प्राप्त हुए चार मत निरस्त कर दिए गए इस मौके पर प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पहले ही कमर कस ली थी !
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश मौके पर पहुंच कर जायजा लेते रहे ताकि किसी प्रकार की कोई हिंसा न होने पाए ।
भाजपा के काफी संख्या में पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर विजयी ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला उर्फ बिंदेश्वरी को बधाई दी।
बधाई देने पहुंचने वालो में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र प्रधान , जिलाध्यक्ष कृष्ण लोधी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव , पूर्व प्रधान निगोहां सुरेंद्र दीक्षित, राजेश पांडेय परेहटा , शैलेंद्र शुक्ला , नीरज त्रिवेदी आदि।
Comments