बाघराय थाना क्षेत्र में अज्ञात लाश मिलने से मचा हड़कंप

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
बाघराय थाना क्षेत्र में अज्ञात लाश मिलने से मचा हड़कंप
प्रतापगढ़..ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
बाघराय थाना क्षेत्र के कर्माजीत पट्टी के ददरा के बकुलाही नदी में अज्ञात लाश को किसान अपने खेत मे पानी लगाने गए थे जिससे बकुलाही नदी से पानी लगाने का प्रयास किया तो इनकी नजर लाश पर पड़ी तो इसकी सूचना पत्रकार अंकुश यादव, लोकेश मिश्रा को मिली तो आनन फानन में दोनों पत्रकार वहाँ पहुँच कर हकीकत देखी तो ब्रेकिंग चलाने के बाद प्रशासन बाघराय के नवनवागत थानाध्यक्ष रतन लाल हांगलू व एस आई विनोद कुमार आनन फानन में पुलिस बल के साथ पहुँच कर लाश को बाहर निकलवा कर कर्माजीत पट्टी के कोटेदार संतोष मिश्रा के सहयोग से पंचनामा करा कर पीएम को भेज दिया गया।
Comments