बाईस घंटे बाद बरामद हुआ नदी में छलांग लगाने वाली महिला का शव-मासूम की तलाश जारी ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- ताज़ा खबर
- Updated: 18 August, 2020 08:31
- 2633

प्रतापगढ़
18. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
बाईस घंटे बाद बरामद हुआ नदी में छलांग लगाने वाली महिला का शव--मासूम की तलाश जारी
प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थानाक्षेत्र के उधरनपुर में सई नदी में मां, बेटी के छलांग लगाने के मामले में घटना स्थल से 20 किलोमीटर दूर अंतू इलाके में उतराया मिला महिला का शव। और मासूम बच्ची का 30 घंटे बाद भी नही लगा सुराग,सई नदी में मासूम संग कूदी महिला की तलाश के लिए बुलाई गई थी एनडीआरएफ की टीम।
प्रयागराज से आये गोताखोरो के नाकाम होने के बाद नदी में एनडीआरएफ की टीम मॉसूम की तलाश में जुटी हुई है।तलाशी अभियान का दायरा बढ़ाकर अंतू व नगर कोतवाली पुलिस को सर्च के दिए गए आदेश।सांगीपुर इलाके के उधरनपुर सई नदी पुल से रविवार की शाम मासूम बेटी संग महिला के सई में कूदने का मामला।
बरामद मां के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
Comments