बड़ौदा ग्रामीण बैंक का सर्वर फेल ग्राहक हुए परेशान

बड़ौदा ग्रामीण बैंक का सर्वर फेल ग्राहक हुए परेशान
प्रतापगढ़... जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़ के रानीगंज अजगरा बाजार में ग्रामीण बैंक का सर्वर फेल होने से ग्राहकों में हलचल
बैंकों के बाहर सर्वर पकड़ने का करते रहे इंतजार। ग्राहक सर्वर फेल होने से हुए परेशान आए दिन रानीगंज अजगरा बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का सर्वर फेल रहता है।
ग्राहकों को मायूसी का सामना कर घर वापस आना पड़ता है, सोचने वाली बात यह है कि,ग्राहक अपना पैसा बैंकों में रखते हैं मेरा पैसा सुरक्षित और समय पर मिल जाए लेकिन जब उसी पैसे को बैंक में लेने के लिए जाते हैं तो बैंक के कर्मचारी सर्वर फेल होने का हवाला देते हैं।
वही बैंक गाए लोग घंटो करते हैं इंतजार फिर भी पैसा नहीं मिलता है। वही अपना भी पैसा नहीं मिलने की मायूसी के साथ घर वापस लौटना पड़ता है। बैंक के कर्मचारी या बैंक के हेड ऑफिस को कड़ी निंदा और विचार करना चाहिए जिससे ग्राहकों को परेशानी ना हो सके।
Comments