प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनायी गयी बाबू जगजीवन राम की जयन्ती

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनायी गयी बाबू  जगजीवन राम की जयन्ती

ppn news

लखनऊ 05 अप्रैल, 2021

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनायी गयी बाबू जगजीवन राम की जयन्ती 


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रख्यात दलित चिन्तक, समाजसेवी भारत के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री व राजनेता बाबू जगजीवन राम की जयन्ती आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनायी गयी।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू जी एवं अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0  प्रदीप नरवाल ने बाबू जगजीवन राम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू जी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबू जगजीवन राम का जीवन सदैव दलितों, गरीबों, शोषितों, वंचितों के उत्थान में समर्पित रहा। वह केन्द्रीय सरकार में कई विभागों के मंत्री रहे, कई संगठनों के संस्थापक के रूप में अपने गुरूतर दायित्वों का निर्वहन किया।

अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सहप्रभारी उ0प्र0 प्रदीप नरवाल ने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी ने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए दलितों के उत्थान में उल्लेखनीय योगदान दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *