मुंगारी टोल प्लाजा पर अवैध वसूली को लेकर सपा कार्यकर्ता हुए लामबंद।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - देवी शंकर मिश्रा
मुंगारी टोल प्लाजा पर अवैध वसूली को लेकर सपा कार्यकर्ता हुए लामबंद।
करछना/प्रयागराज। करछना तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मुंगारी के पास स्थित टोल प्लाजा पर अवैध ढंग से वसूली को लेकर सपा के कार्यकर्ता एकजुट हुए हैं। सपा कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस टोल बूथ पर अवैध रूप से जबरदस्ती गुंडों के द्वारा वसूली कराई जाती है।
इस अवैध वसूली को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के माध्यम से परिवहन मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है। एकजुट हुए कार्यकर्ताओं का कहना है कि निर्धारित रेट से अधिक वसूली गुंडों द्वारा जबरदस्ती कराई जाती है।
यदि किसी गाड़ी ड्राइवर ने सरकार द्वारा निर्धारित रेट देने का अनुरोध किया तो उसको जबरदस्ती गाड़ी में से उतर कर जबरदस्ती पैसा लिया जाता है।
Comments