एटीएम लूटने वाले बदमाशो के साथ पुलिस की मुठभेड़

PPN NEWS
Noida
Report, Vikram Pandey
एटीएम लूटने वाले बदमाशो के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार
कोतवाली फेज 3 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है।पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, पेटीएम तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लोहे का हथौड़ा एक लंबी छेनी और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए थाना फेज-3 पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया है जबकि मौके से फरार उसके साथी को पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाशों से पूछताछ में पता चला है कि घायल बदमाश का नाम शहनवाज उर्फ मुन्ना है और कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए बदमाश का नाम हैदर है। एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि देर रात 2 बजे के करीब छिजारसी गांव में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की गई थी। लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण बदमाशों का यह प्रयास सफल नहीं हो पाये थे।
एडीसीपी ने बताया की इसके बाद से पुलिस द्वारा बदमाशों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे थे। इसके लिए पार्थला गोलचक्कर के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल जो चार मूर्ति गोलचक्कर की तरफ से आती दिखाई दी,पुलिस टीम ने उसे जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन बदमाशों ने रुकने की जगह पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई वह वहीं जमीन पर गिर गया जिसे पुलिस टीम ने दबोच लिया। दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा लेकिन पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान उसे भी गिरफ्तार किया है।
एडीसीपी ने बताया की पकड़े गए यह दोनों शातिर किस्म के बदमाश है दिल्ली एनसीआर में कई एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एटीएम को तोड़ने मैं इस्तेमाल होने वाली जोड़ी एनी और दो तमंचे एक मोटरसाइकिल बरामद की है आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
Comments