खेत में काम कर रहे व्यक्ति पर कुदाल से हमला इलाज के दौरान हुई मौत

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
खेत में काम कर रहे व्यक्ति पर कुदाल से हमला इलाज के दौरान हुई मौत
Report - अबू शहमा
कैसरगंज थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली के मजरा गन्दुझाला निवासी पुत्ती लाल पुत्र रामजस उम्र करीब 50 वर्ष की गांव निवासी रामजस यादव पुत्र बेचई के द्वारा कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, घायलावस्था में पुत्ती लाल उपरोक्त को सीएचसी कैसरगंज ले जाया गया जहाँ से डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान घायल पुत्ती लाल की मृत्यु हो गयी।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक पुत्ती लाल उपरोक्त का मिलना जुलना गांव निवासी ही विपक्षी रामजस यादव के भाभी से था उक्त बातों से ही रामजस यादव मृतक से बैर रखता था कल देर शाम जब मृतक अपने खेत में काम कर रहा था तो मौका पाकर रामजस के द्वारा कुदाल से उस पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया।
हत्या के सम्बन्ध में मृतक के चचेरे भाई के तहरीर पर अभियोग संख्या 443/2020 धारा 302 IPC का अभियोग पंजीकृत कर आरोपी रामजस यादव को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुदाल बरामद किया गया है। एहतियात के तौर पर गांव में आवश्यक पुलिस बल लगाया गया है मौके पर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है।
Comments