असेम्ब्ली ओफ़ बिलीवर्ज़ चर्च की संयुक्त क्रिसमस ट्री आराधना का आयोजन रविंद्रालय में हुआ

prakash prabhaw news
लखनऊ
रिपोर्ट , इज़हार अहमद
असेम्ब्ली ओफ़ बिलीवर्ज़ चर्च की संयुक्त क्रिसमस ट्री आराधना का आयोजन रविंद्रालय में हुआ
क्रिसमस का त्यौहार ईसाई समुदाय के द्वारा बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। मंगलवार को इसी कड़ी में शाम ६:३० बजे असेम्ब्ली ओफ़ बिलीवर्ज़ चर्च की संयुक्त क्रिसमस ट्री आराधना रविंद्रालय में हुई।
इस आराधना की शुरुआत पादरी कमल जॉर्ज मैसी की प्रार्थना से हुई। उसके बाद विपिन अवम सुनील ने ''हो हो मसीह आया'' गीत में अगुवाई की। इस गीत ने वहॉं उपस्थित सभी लोगों के लिए एक अलग ही समा बाँध दिया।
गीत के बाद ए0बी0सी0 सूजनपुरा की गिर्ल्स द्वारा एक नित्य प्रस्तुत किया गया । विशेष गीतों में ABC अलीगंज के द्वारा ''आसमाँ से ख़ुशखबारी'' ने लोगों के अन्दर उत्साह भर दिया ।
इस कार्यक्रम में कपल क्वाइअर द्वारा ''झिलमिलाते है तारे और पैदा हुआ है' गीतों ने समा बाँध दिया। ए0बी0सी0, कुकरैल एल्डिको द्वार विशेष गीत प्रस्तुत किये गये।
इसके बाद स्तुति आराधना की गयी जिसकी अगुवाई बिशप ऐलन रॉकी ने की। इस कार्यक्रम के शाम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य बिशप ऑगस्टुस ऐन्थॉनी थे जिन्होंने क्रिसमस का संदेश (प्रवचन ) येशु शांति का राजकुमार जो शांति और ख़ुशी ले कर आया है दिया ।
विशेष प्रार्थना करोना से सुरक्षा हेतु तथा देश में शांति और समृद्धि के लिए बिशप शैलेंद्र दास ने की ।
इसके बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुत येशु के जन्म पे आधरित नाटिका ''रहनुमा आ गया'' ने सबके दिल को जीत लिया। इस नाटक मंचन का निर्देशन बहेन शालिनी वैश ने किया था।
Comments