अर्बन सहित 18 ब्लॉकों में किशोर स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन

अर्बन सहित 18 ब्लॉकों में किशोर स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन

अर्बन सहित 18 ब्लॉकों में किशोर स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन




रायबरेली ।। 17 फरवरी 2021 को अर्बन सहित 18 ब्लॉकों में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया । जिसमें राज्य वैदिक इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का आयोजन में  एसीएमओ - डॉ दिलीप, डी आई सी मैनेजर - नितेश जैसवाल, प्रभारी सहायक अध्यापक - आकांक्षा, पीपी सर मौर्य, सर आर के, परामर्शदाता - विजय कुमार राय, ममता श्रीवास्तव फार्मासिस्ट विजय कुमार वर्मा, मिलएरिया इंस्पेक्टर अरुण जी तथा समस्त स्टाफ वैदिक इंटर कॉलेज तथा 175 प्रतिभागियों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया जिसमें बच्चों को  किशोर, स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई तथा तीर्थ योगा इन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा कुछ रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। मॉडल सर द्वारा किशोर स्वास्थ्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई कि किशोरों के द्वारा कल भारत का निर्माण होगा। मैनेजर नितेश जैसवाल के द्वारा किशोरावस्था के बारे में जानकारी दी गई तथा उनके कैरियर के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कुमारी ममता श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा कार्यक्रम  के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से क्या लाभ है ? इसके बारे में बताया गया।  किशोर स्वास्थ्य मंच राजकीय इंटर कॉलेज सूची सलोन रायबरेली में   सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर सिंह, डॉ रिजवान खान,डॉ रोली तरसौलिया, डॉ पुनीता शुक्ला,नेत्र परीक्षण अधिकारी ( आरबीएसके) देवेन्द्र भारती एवं बच्चों के साथ मनाया गया। इस मौके पर सूची इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर सिंह ने बच्चों को जन जागरूक करते हुए बताया कि यदि आप स्कूल या कॉलेज जा रहे हैं तो जिस वाहन पर बैठे हैं उसकी सूचना अपने पेरेंट्स को जरूर दें यदि आपको जरा से भी खतरा महसूस हो तो 1090 पर या मेरे यूसीजी नंबर या सलोन प्रभारी के यूसीजी नंबर पर तत्काल सूचित करें जिसकी वजह से आप को तुरंत मदद दी जा सके। 


इस अवसर पर विजय कुमार वर्मा फार्मासिस्ट द्वारा कोविड-19 तथा इससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में वैदिक इंटर कॉलेज के समस्त स्टाफ द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया गया इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को जलपान करा कर कार्यक्रम का समापन नोडल सर के द्वारा कराया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *