लखनऊ बिना एनओसी-लाइसेंस के अवैध रूप से लकड़ी आरा मशीन का होता है संचालन

PPN NEWS
लखनऊ बिना एनओसी-लाइसेंस के अवैध रूप से लकड़ी आरा मशीन का होता है संचालन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाज़ार खाला थानाक्षेत्र के मिल एरिया चौकी स्थित ऐशबाग मे एक आरा मशीन में घटित होने वाली घटना सामने आई है जिसमें मानकों को दरकिनार कर अवैध रूप से चालू आरा मशीन में लापरवाही की भेंट ग़रीब मजदूर चढ़ गया।
मुनाफ़े की जद में ग़रीब बेगुनाह जगन्नाथ की मौत की वजह बना लकड़ी ठेका मालिक।
ग़ैर क़ानूनी ढंग से चलने वाले लकड़ी ठेका में बेधड़क अवैध रूप से होता रहा काम ।
डीएफओ- लेबर एक्ट के नियमों को तार-तार कर अवैध रूप से चलाया जाता था लकड़ी ठेका
अनाधिकृत तौर पर बिना एनओसी धड़ल्ले से संचालित था आरा मशीन- लकड़ी ठेका
अब्बास नामक व्यक्ति की बताया जा रहा लकड़ी ठेका- जिंदा जलकर ख़ाक हुआ ग़रीब मजदूर।
सीतापुर स्थित घर मे मचा कोहराम- ग़रीब की मौत का ज़िम्मेदार ठेका मालिक फरार
बीती रात अग्निकांड में ग़रीब मजदूर की जिंदा जलकर मौत- मालिक फ़रार।
Comments