अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश कार्यालय में पुनर्नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश कार्यालय में पुनर्नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। अध्यक्ष पुर्ननियुक्ति समिति/ अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश शहाजहाँपुर ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के परिपत्र दिनांक 15.10.2022 के द्वारा पूर्व मे निर्गत परिपत्र संख्या-41 / एडमिन डी सेक्शन, दिनांकित 14.04.1980 के अनुकम में न्यायिक प्रतिष्ठान, शाहजहाँपुर से सेवा निवृत्त कर्मचारीगण में से ऐसे कर्मचारीगण, जिनकी आयु 65 वर्ष पूर्ण न हुई हो, अधोलिखित रिक्त पदों पर पुर्ननियुक्ति की जानी है। यह नियुक्ति पूर्णतयाः अस्थायी होगी तथा एक वर्ष की अवधि के लिए (यदि पूर्व में ही समाप्त न कर दी जाये अथवा प्रोन्नति व सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती न हो जाये) तक की जायेगी।
उक्त पदों का वेतनमान सम्बन्धित पद पर आवेदक को मिलने वाले अंतिम आहरित वेतन, जिसमें से पेंशन की राशि काटकर मानदेय के रूप में देय होगा। अन्य भत्ते उत्तर प्रदेश शासन के यथासंशोधित आदेशों के अधीन प्रदान किये जायेंगे। आवेदक अपना आवेदन आयु प्रमाण-पत्र व स्वस्थता प्रमाण-पत्र के साथ दिनांक 15.11.2022 की सायं 04.00 बजे तक, प्रशासनिक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का 01, वरिष्ठ सहायक के 85, कन्ष्ठि सहायक के 05, वैतनिक प्रशिक्षु के 03, स्टेनोग्राफर के 21, स्टेनोग्राफर त्वरित न्यायालय के 02, मुॅसरिम त्वरित न्यायालय के 02, रीडर त्वरित न्यायालय के 03, प्रकीर्ण व वाद लिपिक के 04, प्रासेस सर्वर के 07 तथा सफाई कर्मचारी के 02 पदों हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते है।
Comments