अपना दल एस के जिला अध्यक्ष हरिओम पटेल ने किया सभी प्रत्याशियों से अपील

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
अपना दल एस के जिला अध्यक्ष हरिओम पटेल ने किया सभी प्रत्याशियों से अपील
रिपोर्टर
मोहित कुमार गोसाईगंज
आप सभी प्रत्याशियों (जीते हुवे वा हारे हुवे )से मेरा एक विनम्र अनुरोध है चुनाव जीतने के बाद संयम से काम लेकर विरोधियो के मन कों भी जीतने का कार्य करें ,ना क़ी जिन्होंने आप के विपक्ष क़ी भूमिका निभाई उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास करें । जीतने के पश्चात आप पूरे क्षेत्र के प्रतिनिधि होते है । संपूर्ण क्षेत्र का विकास और क्षेत्र वासियों का सम्मान आप के हाथों मे निहित होता है सब कों बराबर सम्मान मिले ये आप क़ी नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए । तभी आप एक कुशल राजनीतिज्ञ कहलायेंगे ।
उसी प्रकार चुनाव मे हारने के पश्चात भी पुनः तैयारी के लिए विरोधियों कों अपने विश्वास मे लेकर सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए .. सोशल मीडिया पर या समाज मे हारने के पश्चात किसी पर नाराजगी जाहिर करने से कभी कभी वो लोग भी नाराज हो जाते है जिन्होंने आप क़ी मदत क़ी है जिससे वो दोबारा कभी आप के साथ खड़े नही होंगे .. ये चुनाव है चुनाव मे अपनी कमियों कों खोजा जाता है विरोधियों का तो कार्य ही विरोध करना है .. हारता या जीतता वहीं है जो लड़ता है .. इसलिए हार कों भी मजबूती से स्वीकार करते हुवे और उससे सीख लेते हुवे आगे क़ी तैयारी करने क़ी जरूरत है ..
Comments