लोगों को जरूरी सुविधाएं ना मिलने पर सरकार और सरकारी अधिकारी पर कितना जुर्माना लगेगा यह भी भाजपा सरकार तय कर ले - अनुराग भदौरिया सपा प्रवक्ता

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
लोगों को जरूरी सुविधाएं ना मिलने पर सरकार और सरकारी अधिकारी पर कितना जुर्माना लगेगा यह भी भाजपा सरकार तय कर ले - यह बात एक वीडियो जारी करके सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कही।
अनुराग ने कहा कि "जनता अगर मास्क नहीं लगाएगी तो पहली बार में एक हजार रुपये और दूसरी बार में ₹10000 रु लेकिन अगर सरकार गलती करे तो उसको कैसे सजा दी जाए ।
अगर समय से हॉस्पिटल में बेड नहीं मिले, समय से हॉस्पिटल में गैस ऑक्सीजन का सिलेंडर ना मिले, समय से वेंटिलेटर ना मिले, समय से एंबुलेंस ना मिले , तो सरकार और संबंधित अधिकारी पर कितना जुर्माना लगेगा ? सरकार सारा जुर्माना जनता को, सारा दोष जनता को । जनता ने आपको चुन लिया इसके लिए इसकी सजा अब जनता को दे रहे है।
लेकिन जो परेशानी जनता को मिल रही है उसकी सजा सरकार को मिलनी चाहिए। उसके संबंधित अधिकारी को सजा मिलनी चाहिए और उसके संबंधित अधिकारी पर जुर्माना लगाना चाहिए यह भी सरकार तय करें।"
Comments