दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट ने भव्य एलुमिनाई मीट का किया आयोजन

दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट ने भव्य एलुमिनाई मीट का  किया आयोजन

PPN NEWS

लखनऊ ।  

दिनांक 14- 09 -2025

लखनऊ शहर के शाहनजफ रोड पर स्थित आरिफ कासिल होटल में शाम यादगार बन गयी  क्यूकि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट द्वारा  पूर्व छात्र मिलन समारोह ( एलुमिनाई‌ मीट) का भव्य आयोजन किया गया ।  इस आयोजन में 1989 से लेकर 2024 तक के बैचों के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस अवसर पर निदेशक महोदय ‘डॉक्टर जावेद आलम खान जी’ मैम हुमा खान ‘संयुक्त निदेशिका महोदया मैं फरेहा खान , प्रधानाचार्य  राजीव गुप्ता जी उप प्रधानाचार्य अमल कौल व अनूप कंचन भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम का प्रारंभ पूर्व शिक्षकों एवं छात्रों के स्वागत  के साथ हुआ।  पूर्व शिक्षकों में  मैम एन.  बोरा ,एम. सुल्ताना , जकिया हमीद ,ए. कैसर  व आभा टंडन भी उपस्थित थीं। छात्रों ने मंच पर अपने अनुभव साझा किये  और कॉलेज के दिनों के अपने पुराने शिक्षकों व सहपाठियों के साथ कॉलेज के दिनों की यादें ताजा की। 


कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां’ संगीत, नृत्य और कविताएं भी प्रस्तुत की गईं जिसने माहौल को उत्सव मय बना दिया । कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया ।उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ संस्थान द्वारा दिए गए मूल्यों की सराहना की जो उन्हें आज समाज में एक सफल नागरिक बनाने में सहायक रहे ।

 पूर्व छात्र मिलन समारोह ने सभी के दिलों को छू लिया और यह साबित किया कि भले ही समय और स्थान बदल जाएं पर कॉलेज की यादें और रिश्ते हमेशा जीवंत रहते हैं। संस्थान के लिए यह सम्मेलन एक सफल आयोजन रहा जिसने पुराने रिश्तों को पुनर्जीवित किया और भविष्य के लिए नए द्वारखोलें।



इस अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह का  आयोजन किया गया जिसमें  विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व छात्रों एवं शिक्षकों को  उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कुछ छात्रों को टाइटल भी प्रदान किए गए । जिनमें मिस एवरग्रीन प्रियंका अग्रवाल ,मिस्टर एवरग्रीन कुश चौधरी ब्रेन एंड ब्रिलियंस मनु पाठक, स्टार ऑफ़ द इवनिंग कविता चौधरी, एवं  रेडिएंट स्माइल गीतांजलि को दिया गया।



कार्यक्रम के अंत में निदेशक महोदय ‘डॉक्टर जावेद आलम खान’ जी ने कहा कि पूर्व छात्र हमारे संस्थान की सबसे बड़ी ताकत हैं ।उनका अनुभव और सहयोग हमारे वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

यह मिलन समारोह न केवल पुराने साथियों को जोड़ने का एक माध्यम बना बल्कि संस्थान और पूर्व छात्रों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का अवसर भी प्रदान किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *