दो दिवसीय दौरे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे रायबरेली

PPN NEWS
रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
दो दिवसीय दौरे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे रायबरेली
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को विजय रथ यात्रा को लेकर रायबरेली के चुरवा बॉर्डर से जिले में प्रवेश किया।
इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।पूर्व मुख्यमंत्री ने चुरवा बार्डर पर स्थापित हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना की और माथा टेका।
दरअसल उत्तर प्रदेश में कुछ माह में ही विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर राजनीतिक दल से जुड़े नेता लगातार जिले में दौरा कर रहे है।इसी कड़ी में अखिलेश यादव भी उत्तर प्रदेश में विजय रथ यात्रा लेकर क्षेत्रो का दौरा कर रहे है।
रायबरेली में भी उनका दो दिवसीय दौरे शुक्रवार व शनिवार को है और इस दौरान वो जिले की छः विधानसभाओ में जनसभा करेंगे।इसी के चलते आज वो अपने तय समय से कुछ घंटे देरी से लखनऊ से जिले के चूरूवा बॉर्डर सड़क मार्ग से पहुचे।
जंहा हजारो की तादात में सपाई उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे।उनके वंहा पहुचते ही अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारों से माहौल गरमा गया।इस बीच अखिलेश यादव ने चूरूवा बार्डर पर स्थापित हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान की चौखट पर मत्था टेका।
Comments