अधिवक्ता संघ के चुनाव में अल्केश मिश्र अध्यक्ष व राजीव ओझा बने महामंत्री।
- Posted By: Alopi Shankar
- ताज़ा खबर
- Updated: 20 November, 2020 19:49
- 1508

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - धनंजय पांडे
अधिवक्ता संघ के चुनाव में अल्केश मिश्र अध्यक्ष व राजीव ओझा बने महामंत्री।
सोरांव/प्रयागराज। स्थानीय तहसील में आज हुए अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष अल्केश कुमार मिश्र व महामंत्री राजीव कुमार ओझा विजयी हुए। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शिव बाबू शुक्ला ने अपनी जीत दर्ज कराई ।
बताया जाता है कि आज शुक्रवार को स्थानीय तहसील सोरांव में हुए अधिवक्ता संघ के चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अल्केश कुमार मिश्र 132 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश द्विवेदी को 34 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर अपनी जीत दर्ज कराई ,इसी तरह महामंत्री पद के लिए 6 प्रत्याशियों में राजीव कुमार ओझा 87 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी शिव शंकर सिंह को 15 मतों से हराया वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशियों में शिव बाबू शुक्ल 135 मत हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी राम सजीवन को 60 मतों से मात देकर अपनी जीत हासिल की।
चुनाव अधिकारी शशिकांत शुक्ल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर एक मतदाता ने किसी अध्यक्ष को ना चुनते हुए नोटा दबाया है। चुनाव प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न हो जिसके लिए थानाध्यक्ष सोरांव शिशुपाल शर्मा अपने दल बल के साथ तहसील परिसर में चुनाव शुरू होने से लेकर समापन तक डटे रहे। इसके पूर्व चुनाव परिणाम आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों ने तहसील प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर में माथा टेक हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मतगणना के दौरान जंग बहादुर पटेल, विनय पटेल, शंभूसिंह ,कमलाकांत मिश्रा ,राजेश मिश्र, रबी मिश्र ,विरेंद्र श्रीवास्तव ,वामिक एजाज फारुकी ,राम शंकर तिवारी समेत तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।इस दौरान जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा तहसील प्रांगण में अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।
Comments