अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है, प्रयागराज

Prakash prabhaw news
तीन लोगों की रिपोर्ट आने का अभी भी किया जा रहा है इंतजार,
Report --- Bhupendra Pandey Bureau Prayegraj
कोरोना को लेकर केजीएमयू भेजे गए सैंपल में से 8 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,
कुल 11 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे केजीएमयू लखनऊ,
तीन लोगों की रिपोर्ट आने का अभी भी किया जा रहा है इंतजार,
प्रयागराज में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है।
शेख अब्दुल्ला मस्जिद से 9 जमातियों को गया था पकड़ा, मस्जिद में साथ रह रहे कुल 37 लोगों को किया गया है क्वॉरेंटाइन।
जिले में कुल 849 व्यक्तियों की सूची विदेश से आने वालों में प्राप्त हुई है, अब तक 744 व्यक्तियों का परीक्षण सर्विलांस टीम ने किया है।
बचे लोगों का परीक्षण करने का रैपिड रिस्पांस टीम को दिया गया है आदेश, प्रयागराज के सीएमओ डॉ जी एस वाजपेई ने दी जानकारी।
Comments