पशुपालक जागरूकता रैली निकाल कर किया जागरूक,आयोजित पशु आरोग्य मेले में बांटी दवाओं की किट।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट,शशांक मिश्रा
मोहनलाल गंज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों की आय दोगुनी करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित पशुपालक जागरुकता रैली, गोष्ठी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन ग्राम पंचायत मऊ के मोहनलाल गंज स्थित पशुचिकित्सालय में पशुपालकों बर्ड फ्लू एवं पशुओं के स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, साथ में चिकित्सा करके टैग भी लगाए गए।
अधीक्षक डॉ रचना दीक्षित ने बताया कि सरकार द्वारा पशुओं के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें राष्ट्रीय गोकुल मिशन इसमें दुधारू पशुओं के गुणवत्ता युक्त प्रजनन सुविधा पशु पालकों के द्वार पर किसानों की आवश्यकता एवं सहभागिता से राज्य पशु प्रजनन नीति का लागू होना। पशुपालन में ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, पशुधन बीमा योजना हरे चारे का दुग्ध उत्पादन में महत्व जैसी योजनाएं बताई और बर्ड फ्लू के बारे में पशुपालकों को जागरूक किया।
वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय ने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पशुपालकों को अवश्य उठाना चाहिए और पशुओं का बीमा जरूर करवाना चाहिए। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। जिला पंचायत सदस्य शिव सागर द्वारा प्रचार सामग्री और दवा किट बाटे गए और गौआश्रय केन्द्र से गोवंश गोद लेकर जन सहभागिता योजना को सफल बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर दिनेश कुमार, डॉक्टर आर.के. गौर, पंकज श्रीवास्तव, अरविंद तिवारी, प्रदीप यादव, ताहिर अली, विशिष्ट पशुपालक बृजभान सिंह सहित काफी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे। इससे पूर्व अधीक्षक के नेतृत्व में निकाली गई पशुपालक जागरूकता रैली में शामिल वैक्सीनेटर और हेल्पर्स ने जोश के साथ नारे लगाकर एसडीएम मोहनलाल गंज विकास सिंह को पशु पालन और बर्ड फ्लू जानकारी संबंधी सामग्री भेंट की।
Comments