आबकारी इंस्पेक्टर की पिटाई के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

क्राइम न्यूज़, अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
आजमगढ।
आबकारी इंस्पेक्टर की पिटाई के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी में अंग्रेजी शराब के ठेके पर आबकारी इंस्पेक्टर की पिटाई के मामले में पुलिस ने अनुज्ञापी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया लेकिन पांच दिनों बाद भी कोई भी आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा, वही घायल आबकारी इंस्पेक्टर का इलाज अब भी निजी चिकित्सालय में चल रहा है। वही पुलिस अधीक्षक ने दावा किया जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बतातें चलें कि सगड़ी तहसील के आबकारी निरीक्षक सुशील कुमार 30 अगस्त की रात चांदपट्टी बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को चेकिंग के लिए पहुंचे। इसी दौरान सैल्समैन से उनकी कहासुनी हो गयी और बात बढ़ गयी। तो आबकारी इंस्पेक्टर की पिटाई कर घायल कर दिया गया । जिन्हे उपचार के लिए निजी चिकित्साल में भर्ती कराया गया।
इस मामले में पुलिस ने शराब ठेके के अनुज्ञापी रामा सिंह उनके पुत्र अजय सिंह और सेल्समैन जितेंद्र उपाध्याय के मुकदमा दर्ज किया। लेकिन पांच दिनों बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। जिसको लेकर आबकारी विभाग के कर्मचारियों में रोष व्यप्त है। वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Comments