सऊदी अरब में रोजी रोटी की तलाश में गाएं 32 वर्षीय युवक की मौत।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
इसराफील खान
सऊदी अरब में रोजी रोटी की तलाश में गाएं 32 वर्षीय युवक की मौत।
जायस/अमेठी
जनपद अमेठी के थाना जायस के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बेरारा निवासी निसार अहमद पुत्र इंसान अली उम्र 32 वर्ष का बुधवार को सउदी अरब के रियाद शहर में इंतकाल हो गया परिजनों को कल दिन में जब इस बात की जानकारी हुई तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया निसार अहमद लगभग 7 वर्षों पूर्व में सऊदी अरब के रियाद की गोल्डन चिकन कंपनी में काम करने के लिए गए थे जो गोल्डन चिकन कंपनी में काम करते थे और पार्ट टाइम में नाई का भी काम करते थे निसार पिछले 4 सालों से घर वापस नही आए थे मृतक निसार आने वाले बकरा ईद पर घर आने की तैयारी थे किसे पता था कि मृतक निसार परिजनों का सपना अधूरा रह जाएगा मृतक निसार के घर अचानक एक फोन की घंटी बजती है किसे पता था यह फोन की घंटी अनहोनी की घंटी है फोन उठाते ही निसार की मौत की ख़बर पहुंची परिजनों में महतम छा गया निसार अहमद अपने पीछे पत्नी सितारून निशा और 3 बच्चे फुरकान 12 वर्ष शाहीन 9 वर्ष जीनत 7 वर्ष को छोड़ कर गए है परिजनों ने शव वापस लाने के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार से शव जल्द से जल्द वापस लाने की गुहार लगाई है।
Comments