256ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

256ग्राम  अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Crime news, apardh samachar

Prakash Prabhaw News


256ग्राम  अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


मोहनलालगंज

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्‍य से अभियान चलाकर रविवार की देर रात खुजौली में चेकिगं के दौरान कार सवार एक शातिर तस्कर को 256ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया,पुलिस द्वारा तस्कर के पास से बरामद स्मैक की कीमत 12लाख रूपये बतायी गयी है,पुलिस ने तस्कर के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

मोहनलालगंज इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया रविवार की देर रात वो सब इस्पेक्टंर सचिन कुमार सिहं व पुलिस टीम के साथ खुजौली चौकी पर लगे बैरियर पर दो पाहिया व चार पहिया वाहनो की चेकिगं कर रहे थे तभी गोसाईगंज की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार यूपी32एफ एस3271 को रूकने का इशारा किया,कार रूकने के बाद तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से एक पालीथीन में 256ग्राम स्मैक बरामद हुयी,जिसके बाद कार सवार को हिरासत में लेकर पुछताछ की गयी तो उसने अपना नाम ताज मोहम्मद उर्फ सलमान निवासी बांसा थाना मसौली,बाराबंकी बताने के साथ काफी समय से स्मैक तस्करी के धंधे में सलिप्त होने की बात कही।पुलिस ने आरोपी स्मैक तस्कर के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *