150 लीटर कच्ची शराब व आठ कुन्तल लहन के साथ पुलिस ने छः को किया गिरफ्तार

पी पी एन न्यूज
150 लीटर कच्ची शराब व आठ कुन्तल लहन के साथ पुलिस ने छः को किया गिरफ्तार
(कमलेन्द्र सिंह)
जहानाबाद/फ़तेहपुर
आगामी त्योहारों व पँचायत चुनावों की नजदीकियों को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब बनाने व बेंचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत जहानाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरनडेरा मजरे जाफरपुर सिठर्रा गाँव मे दबिश देकर शराब बनाते समय रँगे हाँथ छः अवैध शराब कारोबारियों जिनमें चार पुरुष व दो महिलाएं भी सामिल थीं। जिनमें अजीत पुत्र मुन्नू, सुरेन्द्र पुत्र मानसिंह, अमित पुत्र शिवराम, सत्यवती पत्नी बबलू, कमल पुत्र श्रीपाल व रूबी पुत्री सूरज सिंह निवासीगण कंजरन डेरा जाफर पुर सिठरा को शराब बनाते समय रँगे हाँथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने लगभग 150 लीटर अवैध कच्ची शराब 8 कुन्तल लहन शराब बनाने बेंचने के उपकरण व भट्ठी भी बरामद की है। पुलिस ने बरामद लहन, शराब व भट्ठी को मौके पर ही नष्ट करवा दिया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
Comments