10 महीने के अंदर ग्राहक सेवा केंद्र में दूसरी बार चोरी

10 महीने के अंदर ग्राहक सेवा केंद्र में दूसरी बार चोरी
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फतेहपुर
पश्चिमी बाईपास स्थित बीओबी के ग्राहक सेवा केंद्र में शटर तोड़कर चोरों ने नकदी समेत हजारों रूपये कीमत का सामान पार कर दिया। ग्राहक सेवा केंद्र में दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नई बाजार मोहल्ले के रहने वाले ऋषि पांडेय, संग्रामपुर सानी गांव में हाइवे किनारे बीओबी का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। बगल में ही इनकी खाद-बीज की दुकान है। बीती रात्रि साढ़े 12 बजे करीब तीन चोर प्रतिष्ठान का शटर तोड़कर अंदर घुस गए।
भुक्तभोगी ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर से सात हजार रूपये नकदी व कार्ड स्वैप मशीन लेकर चोर फरार हो गए। एटीएम मशीन खोलने का प्रयास करने के बाद चोरों को सफलता नहीं मिली।
इससे पहले बीते 14 अगस्त की रात हुई वारदात में चोरों ने नकदी, लैपटाप व मोबाइल चोरी कर लिया था। एटीएम मशीन तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त किया गया था।
प्रतिष्ठान में लगे सारे सीसीटीवी कैमरे चोरों ने तोड़ दिए थे। बीती रात्रि हुई वारदात, ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कोतवाली पुलिस फुटेज के आधार पर वारदात की जांच में जुटी है।
Comments