पत्रकारिता का बदलता चेहरा: सेल्फी की दौड़ में पीछे छूटती कलम

पत्रकारिता का बदलता चेहरा: सेल्फी की दौड़ में पीछे छूटती कलम

PPN NEWS

आज के दौर में पत्रकारिता का स्वरूप पूर्व की तुलना में पूरी तरह से बदल गया है। अब विधानसभा की कार्यवाही पर गहन रिपोर्टिंग कम और नेताओं के साथ खींची गई तस्वीरें ज्यादा देखने को मिलती हैं। यह देखकर अफसोस होता है कि जिस पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, वह आज सेल्फी और संबंधों की चकाचौंध में अपनी मुख्य जिम्मेदारी से भटक गई है। एक समय था जब पत्रकार अपनी कलम की ताकत से जनहित के मुद्दों को उजागर करते थे, लेकिन अब लगता है जैसे डिजिटल युग की चकाचौंध ने उनकी प्राथमिकताओं को बदल दिया है! ​

यह भी सच है कि संबंधों को बनाए रखना पेशेवर दुनिया का एक हिस्सा है, और इसमें कोई बुराई भी नहीं है। लेकिन जब ये संबंध आपकी मुख्य जिम्मेदारी "जनता की आवाज बनना" पर हावी हो जाते हैं, तो यह चिंता का विषय बन जाता है। चौथा स्तंभ होने के नाते पत्रकारों की यह जिम्मेदारी है कि वे सत्ता और अफरों को जवाबदेह बनाए रखें। जब पत्रकार अपनी कलम की धार को भोथरा कर देते हैं और केवल चरण वंदना में लग जाते हैं, तो इससे न सिर्फ उनकी अपनी पहचान खतरे में पड़ती है, बल्कि लोकतंत्र की नींव भी कमजोर होती है।


​यह समझना नितांत आवश्यक है कि एक पत्रकार की असली पहचान उसकी कलम या आवाज है, न कि नेताओं के साथ ली गई सेल्फी! एक पत्रकार का असली गौरव उसकी रिपोर्टिंग में, उसकी खोजी पत्रकारिता में और जनहित के मुद्दों को उठाने में निहित होता है। जब कोई पीड़ित, लाचार या मजबूर व्यक्ति आपकी तरफ न्याय की उम्मीद से देखता है, तो उस समय आपकी सेल्फी नहीं, बल्कि आपकी निष्ठा और आपकी पेशेवरता ही मायने रखती है।

सत्ता और प्रशासनिक पदों पर बैठे लोगों को उनके कर्तव्यों के प्रति जवाबदेह बनाए रखना ही पत्रकार का धर्म है। अगर पत्रकार खुद ही अपने इस अहम दायित्व से मुंह मोड़ लेंगे, तो जनता की आवाज कौन बनेगा? यह समय है कि पत्रकार अपनी अहमियत को समझे और इस गंभीर मुद्दे पर आत्मचिंतन करके दिखावे की दुनिया से बाहर निकलकर अपनी असली जिम्मेदारी को निभाएं!

Comments
Amit Srivastava 2 hours ago

This very nice line actual position of the present Media, journalism is Press means Public relations education social services,

Reply
Amit Srivastava 2 hours ago

This very nice line actual position of the present Media, journalism is Press means Public relations education social services,

Reply
Amit Srivastava 2 hours ago

This very nice line actual position of the present Media, journalism is Press means Public relations education social services,

Reply

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *