नगर पंचायत सिटी की समस्याओं को लेकर सांसद से मिले सद्दाम अहमद

prakash prabhaw news
प्रतापगढ
28.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नगर पंचायत सिटी की समस्याओं को लेकर सांसद से मिले सद्दाम अहमद
प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी की समस्याओं को लेकर समाजवादी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद ने सांसद संगम लाल गुप्ता से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। नगर पंचायत प्रतापगढ सिटी वार्ड नंबर 6 बाग मिर्जा मोहल्ला चक काजी है नगर पंचायत में होने के बावजूद आज भी नगर पंचायत सुविधाएं नहीं दी जा रही है चक काजी में लाइट गांव की है सद्दाम अहमद ने संसद से मांग की चक काजी गांव की लाइट नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी से जल्द से जल्द जोड़ी जाए नहीं तो नगर वासियों के साथ संसद कार्यालय पर आंदोलन करेंगे। संसद ने पूरा विश्वास दिलाया जल्द से जल्द चक काजी मोहल्ले वासियों को नगर पंचायत सिटी की लाइट दी जाएगी समस्या दूर भी जाएगी। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से मौजूद रहे लोगों में मो. सहजाद अली सलमानी, जिला प्रवक्ता ऑल इंडिया जमाते सलमानी, विधानसभा सचिव वजीर सिद्दीकी, आमिर सलमानी, साहिल काजी, रंजीत विश्वकर्मा, संदीप सिंह सोमवंशी, मोहम्मद आसिफ ,आदि।
Comments