एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 April, 2022 21:32
- 455

प्रतापगढ़
22.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ।दिनांक 20.04.2022 को थाना लालगंज पर वादी द्वारा सूचना दी गई कि जब वह कस्बा रानीगंज कैथौला में यूको बैंक के एटीएम से पैसा निकाल रहे थे तभी पीछे से दो व्यक्तियों ने आकर धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। इस सूचना पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 242/2022 धारा 420 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। दिनांक 22.04.2022 को थाना लालगंज के उ0नि0 श्री विनीत उपाध्याय मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के अगई मोड़ से 01 व्यक्ति अशोक कुमार उर्फ राजू को विभिन्न बैंको के 36 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि उसका एक अन्य साथी मोटर साइकिल से भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग घूम-घूमकर विभिन्न एटीएम के पास जाकर एटीएम से पैसा निकाल रहे लोगों का, धोखाधड़ी से कार्ड बदल लेते हैं व इसी बीच में उनका पिन नम्बर भी देख लेते हैं और बाद में किसी अन्य एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं। बरामदशुदा 36 एटीएम कार्ड में उक्त अभियोग से संबंधित एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है।नोट- मौके से फरार एक अन्य अभियुक्त को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-अशोक कुमार उर्फ राजू पुत्र हरिलाल सोनकर निवासी अल्लोपुर बुखारी थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-विभिन्न बैंको के 36 एटीएम कार्ड।पुलिस टीम-उ0नि0 विनीत उपाध्याय मय टीम थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।
Comments