करंट की चपेट में आने से युवक की मौत मचा कोहराम

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत मचा कोहराम

प्रतापगढ़




04.05.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



करंट की चपेट में आने से युवक की मौत मचा कोहराम




प्रतापगढ।ननिहाल गए 20 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।प्रिंस उर्फ आदर्श पांडेय उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम चक मझानीपुर थाना क्षेत्र कंधई जनपद प्रतापगढ का रहने वाला था जो कुछ दिन पहले डेरवा अपने ननिहाल गया हुआ था।जहां बीती रात करीब 9:30 से 10:00 के बीच में वह इनवर्टर में पलक लगाते समय करंट की चपेट में आ गया।थोड़ी देर बाद जब ननिहाल के लोग उसे गिरा हुआ देखे तो आनन-फानन में लेकर प्रयागराज भागे। प्रयागराज पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।आदर्श पांडेय अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था।आदर्श पांडेय के मां बाप गुजरात राज्य के सूरत में रहते हैं।आदर्श की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया।आज सुबह आदर्श का शव लेकर घर पहुंचे और अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज निकल पड़े।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *