तेज रफ्तार कार की टक्कर से गाय की मौके पर हुई मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 May, 2022 23:33
- 504

प्रतापगढ
05.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तेज रफ्तार कार की टक्कर से गाय की मौके पर हुई मौत
प्रतापगढ़।तेज रफ्तार कार ने हाईवे से गुजर रही गाय को गुरुवार की सुबह रौद दिया।हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र भुपियामऊ चौकी अंतर्गत प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग कनेस्ता (रगौंली) पेट्रोल पंप के सामने का है।जहां हाईवे से गुजर रही गाय को तेज रफ्तार कार ने रौद दिया। जिसमें गाय की मौके पर ही मौत हो गई।हरकेश पाल की फालतू गाय थी।घर से छूटाकर हाईवे पर पहुंच गई उसी बीच प्रयागराज से प्रतापगढ़ के लिए जा रही वेन्यू कार ने जोरदार टक्कर मार दिया।हादसे में कार सवार दोनों सगे भाई बाल-बाल बच गए और प्रतापगढ़ के निवासी बताए गये।सूचना पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी के सिपाही प्रशांत व नरेश ने मृत गाय को हाईवे से हटवाकर बीच डिवाइडर पर रखवाया और एन एच वालों को सूचना दिया।
Comments