लालगंज सर्किल के अलग-अलग इलाके से हजारों की नकदी व लाखों का जेवरात चोरी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 January, 2022 21:09
- 391

प्रतापगढ
12.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लालगंज सर्किल के अलग अलग इलाके से हजारों की नकदी व लाखों का जेवरात चोरी
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज पुलिस सर्किल के अलग अलग इलाको से चोरों ने ताबडतोड चोरी की पांच घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैला दी। लालगंज कोतवाली के देल्हूपुर मे मंगलवार की रात छत के रास्ते घुसे चोरो ने रामगरीब के पुत्र रामसुमेर गौड के घर से अस्सी हजार की नकदी व सात लाख रूपये का जेवरात चोरी कर लिया। सुबह परिजन सो कर उठे तो टूटी आलमारी व कमरे मे बिखरा सामान देखकर उनके होश उड गये। चोरों ने इसी गांव के महबूब अली के पुत्र हसन अली के घर से भी नौ हजार की नकदी समेत एक लाख रूपये की कीमत का जेवरात उडा दिया। गांव के दो घरो मे चोरी की बडी वारदात से लोगों मे दहशत फैल गयी। उधर उदयपुर थाना क्षेत्र के उछापुर निवासी महावीर सिंह के घर से चोरों ने मंगलवार की रात दो कमरे का ताला तोडकर जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। महावीर के पुत्र रामबली सिंह ने थाने मे तहरीर देकर बताया कि रात मे खाना खाकर वह परिजनो के साथ सो रहे थे। मौका पाकर चोरों ने दो कमरो का ताला तोडकर भीतर रखी दस हजार की नकदी समेत बहू, पत्नी व नातिन की लाखों रूपये की जेवरात को चोरी कर लिया। वहीं लालगंज कोतवाली के संगम चौराहा पर चोरों ने पान की दो गुमटियो का ताला तोडकर नकदी व हजारो का माल चोरी कर लिया। पीडित दुकानदार सलेम भदारी निवासी कयूम खॉन पुत्र मंजूर खान व कयाही निवासी विपिन तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार ने लालगंज कोतवाली मे अज्ञात चोरो के खिलाफ केस दर्ज करने की तहरीर दी है। वही सांगीपुर थाना क्षेत्र के देउम चौराहे पर स्थित संगम पाण्डेय की चाय व पान की दुकान की गुमटी का ताला तोडकर नकदी व बर्तन समेत हजारो का माल अज्ञात चोरो ने उडा दिया। पीडित ने सांगीपुर थाने मे तहरीर दी है। सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियो को जेल भेजा जाएगा।
Comments